International

महिला न्यूज एंकर की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। काबुल में पूर्व महिला पत्रकार मीना मंगल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें कुछ दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। धमकी का जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना मंगल अफगान संसद के लिए के लिए काम करती थीं। वो यहां सांस्कृतिक सलाहकार थीं। इसके पहले वो अफगानिस्तान के कई बड़े न्यूज़ चैनल में शो होस्ट करती थीं।

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि मीना मंगल की काबुल में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीना की हत्या किसने की है यह अभी पता नहीं चल सका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मीना की हत्या में किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है।

वहीं, मीना मंगल की मां ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके मीना की हत्या के पीछे कुछ लोगों को जिम्मेदार बताया है। उनका आरोप है कि मीना को किडनैप किया गया था फिर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि मीना अफगानिस्तान के टोलो टीवी, शमशाद टीवी में बतौर एंकर काम कर चुकी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH