City NewsLifestyleमुख्य समाचार

भारत की वो जगह जहां भारतीयों की एंट्री ही है बैन, जानकर दंग रह जाएंगे आप

जयपुर। लोग गर्मियों में छुट्टियां मानाने के लिए पहाड़ों या फिर किसी ठंडी जगह का रुख करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले हमारी खबर पढ़ लीजिये क्योंकि ये भी हो सकता है कि जहाँ आप जाने का प्लान बना रहे हैं वहां आपको एंट्री ही न मिले। जी हां, भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां भारतीयों की ही एंट्री बैन है।

चेन्नई में एक होटल है जहां केवल उन्हीं कस्टमर्स को आने दिया जाता है जिनके पास विदेशी पासपोर्ट होता है। इसके अलावा गोवा में कई समुद्री बीचेज पर भारतीयों का जाना मना है और यह सभी जगह विदेेशियों के लिए आरक्षित है। भारतीयों को प्रतिबंधित करने का कारण दिया गया है कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटक नहीं चाहते है कि उन्हें बिकनी में देखकर भारतीय कोई टिप्पणी करें।

बेंगलुरु में भी एक होटल ऐसा है जहां केवल जापानी लोगों को एंट्री दी जाती है।इसको लेकर शिकायत की गई थी होटल का स्टाफ भारतीयों को नहीं आने देता हैं। उसके बाद यह मामला बहुत ही आगे तक गया और बाद में नस्लीय भेदभाव करने की वजह से ग्रेटर बंगलुरू सिटी कॉरपोरेशन ने इसे बंद करवा दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH