Uttar Pradeshमुख्य समाचार

पहली बार मायावती ने बसपा नहीं इस पार्टी को दिया वोट, इतिहास में दर्ज हुई आज की तारीख

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान आज यानि सोमवार को हो रहे हैं। पांचवें फेज में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहे रहे जिनमें कई वीआईपी सीटें भी हैं।

लखनऊ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी तो वहीं अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला आज जनता कर रही है।

इस बीच लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वोट भी किया है। लखनऊ में मायावती का वोट डालना इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि इस सीट से बसपा का कोई कैंडिडेट नहीं बल्कि सपा की पूनम सिन्हा चुनावी मैदान में हैं।

ऐसा संभव है कि मायावती ने इस चुनाव में पहली बार साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया हो। इसी साल के शुरुआत में मायावती और अखिलेश यादव ने सपा-बसपा के गठबंधन का ऐलान किया था।

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी-शाह के विजय रथ को उत्तर प्रदेश में रोकने के लिए अखिलेश यादव और मायावती ने कहा था कि दोनों पार्टियां गठबंधन कर रही है। बसपा ने 38 तो सपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava