Regional

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

मध्यप्रदेश विधानसभा, शीतकालीन सत्र, डॉ. सीतासरण शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानMP vidhansabha

 

मध्यप्रदेश विधानसभा, शीतकालीन सत्र, डॉ. सीतासरण शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP vidhansabha

भोपाल | मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया। सत्र के प्रथम दिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक मंजू दादू ने सदस्यता की शपथ ली। विधानसभा के इस अल्पकालीन सत्र में एक विनियोग विधेयक पारित होने की संभावना है।

विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने नेपानगर से नवनिर्वाचित विधायक मंजू दादू को सदस्यता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद मंजू दादू ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,सत्तापक्ष के विधायक और विपक्षी दलों के विधायकों का अभिवादन किया। इसके बाद वह उनके लिए निर्धारित सीट पर जाकर बैठ गईं।

नई विधायक की शपथ के बाद सदन में दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इससे पहले, रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।

 

=>
=>
loading...