Odd & WeirdOther News

यहां होती है दुनिया की सबसे बदसूरत प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलता है एक खास इनाम

हम सबने हर प्रकार की प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपने न कभी सुना होगा न ही कभी देखा होगा।ट्क्नॉस में आयोजित एक उत्सव में अजीबोगरीब प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में लोगों को अपने चेहरे को बदसूरत व भद्दा दिखाना होता है। इसके लिए उन्हें किसी तरह के मेकअप की इजाजत नहीं होती, केवल अपने चेहरे के हाव-भावों व अंगों के सहारे ही ऐसा करना होता।नौ दिन तक चलने वाला यह उत्सव शहर के बिलबाओ सिटी हॉल में आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता को कॉन्कुर्सो डे फिओस के नाम से जाना जाता है। इस उत्सव को पहली बार 1978 में आयोजित किया गया था।स्पेन के एक शहर में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां एक एक इवेंट में प्रतिभागियों को अपने चेहरे को बदसूरत और भद्दा दिखाना था। शर्त ये थी कि वे मेकअप नहीं करेंगे और केवल हावभाव से ही बदसूरत दिखेंगे। आप भी देखिए प्रतियोगिता में कैसे-कैसे चेहरे देखने को मिले।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava