NationalTop Newsमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने साझा की अपनी ‘चाय वाली कहानी’, कहा-‘चाय बेचने पर पड़ती थी डांट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनितिक तौर पर तो हर कोई जनता है लेकिन उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में कोई नहीं जनता। राजनीति से बिल्कुल अलग बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के साथ राजनीति से परे कुछ खास बातचीत की जिसमें अक्षय ने उनके निजी जीवन के बारे में विशेष साक्षात्कार लिया। इसमें प्रधानमंत्री के जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर बात की।  पीएम मोदी के साथ खिलाड़ी कुमार की हल्की फुल्की बातचीत को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘चायवाले’ की कहानी साझा की। खिलाड़ी कुमार ने पीएम मोदी से पूछा चाय बेचने को लेकर जब सवाल किया तो बड़ी सहजता से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाय बेचने के दौरान कई लोगों से मिलने का मौका मिलता था। कई लोगों के स्वाभव जानने का मौका मिलता था। कोई डांट देता था और कोई भगा देता था। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा एक किस्सा है। बीजेपी के सीनियर लीडर मुझसे कहते थे तुम इतनी अच्छी हिन्दी कैसे बोल लेते हो। उन्होंने बताया कि उनके गांव में व्यापार में कई लोग व्यापार करने आते थे इस दौरान उनसे मिलने का मौका मिलता था तो हिन्दी भाषा सीखी।अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनकी सैलरी को लेकर सवाल किया अक्षय ने पूछा की क्या वो अपनी में से कुछ होने परिवार को देतें हैं, तो इसपर पीएम मोदी ने कहा कि मेरी मां ही मुझे पैसे देती हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सैलरी से परिवार को कुछ नहीं जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे मेरी मां से प्यार नहीं है। मेरी मां मुझसे कोई अपेक्षा नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार को सरकारी खर्च नहीं लेता है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava