NationalTop News

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में हुई 62.26 फ़ीसदी वोटिंग, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

नई दिल्ली।सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे और सबसे बड़े चरण के तहत मंगलवार को 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों के लिए मंगलवार को संपन्न हो गया। गुजरात (26), केरल (20) और गोवा (2), कर्नाटक की 28 सीटों में से शेष 14, महाराष्ट्र की 48 में से 14 सीटों, उत्तर प्रदेश में 10, छत्तीसगढ़ में 11 में से सात सीटों, ओडिशा में 21 में से छह, बिहार में पांच सीटों, पश्चिम बंगाल की पांच असम में चार सीटों (14 में से) और केंद्रशासित प्रदेशों दमन और दीव व दादरा और नगर हवेली में एक-एक सीट पर मतदान संपन्न हुआ।

चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में देश भर में लगभग 62.16 फ़ीसदी मत डाले गए। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े देखें तो असम में 74.05 फीसदी, बिहार में 54.95 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 64.03 फीसदी, दादर और नगर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दीव में 65.34 फीसदी, गोवा में 70.96 फीसदी, गुजरात में 58.81 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 12.46 फीसदी, कर्नाटक में 60.87 फीसदी, केरल में 68.62 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.05 फीसदी, ओडिशा में 57.84 फीसदी, त्रिपुरा में 71.13 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 56.36 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 78.94 फीसदी वोटिंग हुई है।

मतदान के दौरान आज कई बूथों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा की भी खबरे हैं। मुर्शिदाबाद में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं की झड़प में एक मतदाता की मौत हो गई। इसके अलावा यूपी में मुरादाबाद में एक पीठासीन अधिकारी को पीटे जाने का मामला भी सामने आया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH