Nationalमुख्य समाचार

घूसखोर संसद ने थामा ‘पंजे’ का हाथ, राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी मे हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और संसद में सवाल पूछने के बदले घूस लेने के आरोपी सुरेश चंदेल सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। सुरेश चंदेल भारतीय जनता पार्टी के नेता थे। वह 14वीं लोकसभा में हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद चुनकर आए थे। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सुरेश चंदेल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।

आपको  बता दें हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने युवा नेता अनुराग ठाकुर को टिकट दिया हुआ है जबकि कांग्रेस ने इस सीट से अपने वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर को उतारा है।सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए सुरेश चंदेल पर 2005 में सांसद रहते आरोप लगा था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के बदले घूस ली थी, उस वक़्त एक मीडिया कंपनी ने देश के 11 सांसदों पर ‘ऑपरेशन दुर्योधन’ नाम से स्टिंग ऑपरेशन किया था जिनमें सुरेश चंदेल भी शामिल थे। सुरेश चंदेल पर सवाल पूछने के बदले 30 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगा था।सुरेश चंदेल 2012 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उस समय उनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस ने ऑपरेशन दुर्योधन का जिक्र करते हुए कई सवाल उठाए थे। लेकिन अब कांग्रेस ने ही उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava