InternationalOdd & Weird

यहां लड़कियां चाय-कॉफी की तरह पीती हैं जहरीले कोबरा का खून, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आमतौर पर सांपों को दुनिया का रेंगने वाले सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है। फिर चाहे लोग कितने भी ताकतवर हों, लेकिन सांप को देखते ही उनके पसीने छूट जाते हैं। वहीं दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां की लड़कियां जहरीले कोबरा का खून चाय-कॉफी की तरह स्वाद ले- लेकर पीती हैं।इसकी वजह जानेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे।इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जहरीले कोबरा सांपों का खून पीने का एक अनोखा चलन चलता है। यहां के ज्यादातर क्षेत्रों में कोबरा सांप का खून निकालकर बेचा जाता है और लोग सुबह-शाम टहलते समय इसे स्वाद लेकर पीते हैं।खून की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यहां के दुकानदार हर रोज हजारों सांपों को काट देते हैं। कोबरा का खून बेचने वाली ये दुकानें शाम के 5 बजे से खुलती हैं और रात 1 बजे बंद हो जाती हैंयहां के पुरुष और महिलाओं को कोबरा का खून अपने सेहत को दुरुस्त करने के लिए पीते हैं, तो वहीं महिलाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए इसे पीती हैं। उनका ऐसा मानना है कि कोबरा का खून पीने से त्वचा चमकदार होती है।खून पीने के 3-4 घंटे बाद तक लोगों को चाय-कॉफी नहीं पीने की सलाह दी जाती है, ताकि खून शरीर में अपना काम कर सके। ये सलाह दुकानदार खुद दिया करते हैं।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava