Odd & WeirdOther News

दोस्त से बने समधी, चीन-पाकिस्तान के रिश्तों में हुआ गज़ब का Promotion!, जानें कैसे

चीन और पाकिस्तान के बीच की दोस्ती तो पूरी दुनिया में मशहूर है। चीन का पाकिस्तान के प्रति प्यार तो हम सबने देखा है, आतंकवादी गतिविधियों को सपोर्ट करने में चीन तो पाकिस्तान से भी आगे है। दोस्ती का खुमार चीन पर इस कदारसवार है कि जैश-ऐ-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी कटक घोषित नहीं करना चाहता हैं।लेकिन अब दोनों देशों कि दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गयी है। जी हां, चीन और पकिस्तान में एक अनोखा ट्रेंड शुरू हो या है जहां महिला पुरुष अनुपात में खासा अंतर् होने की वजह से हाल ही में चीनी नौजवानो में पाकिस्तानी लड़कियों से शादी करने का ट्रेंड बढ़ा है।ऐसे तमाम मामलो पर नकेल कसने के लिए चीन और पाकिस्तान की पुलिस सक्रीय हो गयी है। ग्लोबल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूर्वी चीन में स्थित हेज, शेन्डॉन्ग के कुछ मैरिज सेंटरों पर नकेल कसने की कयावद की गयी है। वही पाकिस्तानी महिलाओं के चीनी पुरुषों से शादी के तमाम वीडियो का भी जिक्र किया है। चीन का चर्चित प्रदेश शेन्डॉन्ग में कुछ वीडियो की शूटिंग का दवा भी किया गया है।चीनी दूतावास के आधिकारिक के बयान के मुताबिक ”हम चीन और पाकिस्तान के लोगों को आगाह करते हैं कि ठगी का शिकार न हो। हम उम्मीद करते हैं कि जनता इस तरह के भ्रामक संदेशों पर भरोसा नहीं करेगी। चीन और पाकिस्तान दोस्ती को बनाए रखते हुए मिलकर काम करेंगे।”

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava