Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

Howrah-Delhi Poorva Express कानपुर के पास पटरी से उतरी, कईं घायल

कानपुर। हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस एक भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई है। कानपुर के रूमा के पास शुक्रवार देर रात करीब 12:54 बजे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। हादसे की शिकार बोगियों में दो पैंट्री कार और छह स्लीपर व एसी कोच शामिल हैं।आरपीएफ के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल पर करीब 12:05 बजे पहुंचना था और वह पहले से ही एक घंटे 12 मिनट देरी से चल रही थी। बता दें ट्रैन के जो 12 डब्बे हादसे का शिकार हुए हैं उसमे करीब 900 लोग सवार थे।

आधी रात को हुए इस हादसे ने कईं लोगों को जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा दे दिया। हालाँकि किसी की जान-मान का खतरा न होने के कारण सभी लोगों ने भगवान् का शुक्रिया अदा किया।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत समेत प्रशासनिक अधिकारी व पीएसी को भी मौके पर भेजकर राहत कार्य शुरू कराया दिया गया है।हादसे के बाद कानपुर से स्वास्थ्य विभाग की 16 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई जिसके बाद घायलों को पहले कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया।दुर्घटना के बाद ट्रैक खाली करने का काम जारी है वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग अपने परिजनों के हाल जान सकें।यह हैं हेल्पलाइन नंबर:-

मिर्ज़ापुर 05442220095

इलाहाबाद(प्रयागराज). RLY 0532, 1072

फतेहपुर-05180 1072, 05280 222025, RLY 222436

कानपुर- 0512 -1072, 2323015, 2323016, 2323018

टूंडला- 05612220337, 220338

इटावा- 05688266382, 05688266383

अलीगढ़- 05712403458

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava