Odd & WeirdOther News

Adult फिल्मों पर सरकार ने लगाई एक और लगाम, अब देखने के लिए देना होगा ID Proof!

हाल ही में सरकार ने पोर्न फिल्मों की तरफ युवाओं के बढ़ती लोकप्रियता के चलते सरकार ने एक कठोर कदम उठाया था। जिसमे अब सभी एडल्ट साइट्स को बंद कराने का आदेश दिया था। अब सरकार ने एक और नियम लागू किया है जसके चलते 15 जुलाई से पोर्न फिल्म देखने के लिए पहचान पत्र देना होगा।जी हां, यह मामला ब्रिटैन का है जहां की सरकार ने पोर्नोग्राफी पर लगाम कसने के लिए वेबसाइटों पर उम्र की पुष्टि को जरूरी बनाने का फैसला किया है। ऐसा करने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश होगा। इसमें इंटरनेट पोर्नोग्राफी मुहैया कराने वाली कंपनियों को इस बात की जांच करनी होगी कि उनके कंटेंट देखने वाले यूजर की उम्र क्या है ? 18 साल से कम उम्र के यूजर को कंटेंट देखने की इजाजत नहीं होगी।

ऑनलाइन अपराध और दुर्व्यवहार को रोकने की दिशा में ब्रिटेन ने यह ताजा कदम उठाया है। 7 से 17 साल की उम्र वाले बच्चों के माता पिता में 88 फीसदी ने इन नियंत्रणों पर सहमति जताई है।इस कदम को उठाने के पीछे का मुख्य कारण पोर्न देखने और बनने वाले डोपामाइन को बताया जा रहा है। दरअसल पोर्न देखते वक्त दिमाग में डोपामाइन बनता है जो आनंद देता है। अगली बार जब आप पोर्न देखेंगे तो उतने ही आनंद के लिए आपको ज्यादा डोपमाइन चाहिए होगा।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava