International

खिलौने खेलने की उम्र में बच्ची ने खुद की कमाई से खरीदी BMW कार, करती है ये काम

हर किसी का सपना होता है कि एक दिन वो अपने जीवन में बड़ा आदिमी बने खुद के पैसों से अपने लिए BMW या लग्ज़री कार खरीदे। लेकिन यह हम जानते हैं कि इस तरह के सपने को पूरा करने में एक आम आदिमी को सालों लग जाते हैं तब जाकर वो अपने सपनों की गाड़ी को खरीद पता है। लेकिन क्या किसी ने 12 साल की उम्र में BMW खरीदी होगी? आपका जवाब होगा नहीं, क्यूंकि इतनी काम उम्र में यह होना नामुमकिन है।आमतौर पर लोग एक अच्छी नौकरी के बाद 30 या 40 की उम्र में अपने लिए गाड़ी खरीद पाते हैं। लेकिन एक बच्ची ने अपने 12वें जन्मदिन पर खुद को BMW कार गिफ्ट की है, जिसे वो खुद चला भी पाती।जी हां, थाईलैंड की चैंटाबुरी की रहने वाली इस 12 साल की बच्ची का नाम है नेतहनान है जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है, वो भी प्रोफेशनल। नेतहनान लंदन फैशन वीक 2018 (London Fashion Week) तक में हिस्सा ले चुकी हैं। ये लंदन फैशन वीक में मेकअप करने वाली सबसे कम उम्र की मेकअप आर्टिस्ट है।नेतहनान  के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर 80 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
आपको बता दें 3 साल की उम्र से पहले यूट्यूब की मदद से मेकअप करना सीख लिया था. अब इसकी चर्चा दुनियाभर में है

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava