Sports

विश्व कप में जगह ना मिलने के कारण, मीडिया के सामने बिलख-बिलखकर रोया ये क्रिकेटर

28 मई से शुरू होने वाले विश्वकप में अपनी जगह बनाने को लेकर हर खिलाड़ी में उत्साह है तो कही न सेलेक्ट होने की चिंता भी। 15 अप्रैल को विश्व कप के लिए भारत ने अपने धुरंधरों की टीम की घोषणा कर दी है और ज़ोर-शोर से विश्वकप की तैयारी में लग गए हैं। सभी देश अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं। बांग्लादेश ने भी आगामी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिलेकिन इस बीच विश्वकप में ना चुने जाने के कारण एक बांग्लादेशी क्रिकेटर भावुक हो गए और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। 24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद को विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली। इसी वजह से मीडिया के सामने उनकी आखों में आंसू आ गए।ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर विश्व टीम में जगह न मिलने कारन भावुक हो गया हो। साल 2015 में विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने का कारण गेंदबाज़ मशर्फे मुर्तजा की आंखों में आंसू आ गए थे। लेकिन आज अपनी मेहनत के कारण वे टीम के कप्तान हैं। इस विश्व कप में भी वे टीम की कमान संभालेंगे।वनडे में तास्किन अहमद के करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए 32 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5।95 की इकॉनमी से 45 विकेट लिए हैं। 28 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। लेकिन 2017 से वे इंजरी से जूझ रहे थे। ऐसे में बोर्ड ने उनके नाम पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया।तास्किन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वापसी की थी जहां उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट झटके थे। लेकिन इसी टूर्नामेंट में एक कैच लेते समय वे दुबारा चोटिल हो गए थे। मीडिया से बातचीत करते हुए तास्किन ने कहा की वे अब ठीक हैं और जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। उनकी चोट के कारण बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अबू जायेद को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। अबू जायेद जो की बांग्लादेश के लिए टेस्ट और टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं। जबकि वनडे में उन्हें अभी डेब्यू करना है।विश्वकप के लिए बांग्लादेश की टीम :
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और अबू जैद।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava