Top NewsUttar Pradesh

यूपी के इस गांव का हर शख्स बनने वाला है करोड़पति, मिले तेल के भंडार होने के संकेत

बागपत। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बागपत जिले बड़ौत तहसील के किरठल गांव का हर शख्स आने वाले समय में करोड़पति होगा।
दरअसल, बागपत जिले में तेल के भंडार होने के संकेत मिले हैं। ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ओएनजीसी की टीम ने बड़ौत तहसील के किरठल गांव के जंगल में पेट्रोलियम भंडार होने की संभावना जताई है। इसके बाद से आसपास के गांवों के किसानों में उत्साह का माहौल है। अगर ये सच हुआ तो वहां के लोगों पर पैसों की बरसात होने वाले है।

दरअसल, ओएनजीसी के अधिकारी तीन दिन पहले कोलकाता से किरठल के जंगलों में पहुंचे। अधिकारियों द्वारा किसानों को बताया गया कि उन्हें सैटेलाइट के माध्यम से पता चला है कि किरठल के जंगल में क्रूड ऑयल का भंडार है। इसी की जांच करने वह आए हैं। वहीं ये बात हवा की तरह क्षेत्र में फैल गई और लोगों में चर्चा का बाजार गर्मा गया।

किसानों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा लगभग 2 किलोमीटर इलाके में झंडी गाड़ कर किसान बाबूराम के खेत में 170 फुट के करीब खुदाई की गई। यहां कुछ अच्छे संकेत मिलने की बात भी कही गई है। साथ ही कहा जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा अभी दो हजार से ढाई हजार फुट तक खुदाई की जा सकती है। ओएनजीसी अधिकारियों का अनुमान सच साबित होने पर क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदल सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH