EntertainmentNational

क्या दीपिका-रणवीर ने ज्वाइन की बीजेपी! चुनाव में कर रहे हैं पार्टी का प्रचार ?

पूरे देश पर 2019 के लोकसभा महापर्व का रंग चढ़ चुका है। नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी अपनी पसंदीदा पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों बीजेपी का प्रचार करते दिख रहे हैं।दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बीजेपी लिखा दुपट्टा डाले नजर आ रहे हैं। दीपिका और रणवीर एक भगवा रंग का गमछा ओढ़े हुए है जिस पर ‘ Vote for B.J.P N Modi ’ लिखा है।सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर की ‘वोट फॉर बीजेपी’ वाले दुपट्टे की तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस फोटो को एक बिहारी 100 पे भारी नाम के ग्रुप ने शेयर की है। तस्वीर के साथ लिखा है – ” कमल का बटन दबाकर देश की तरक्की में भागीदार बनें “इस तस्वीर को करीब साढ़े 5 हजार लोगों ने शेयर किया है और 1700 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। सभी लोग सदमे में हैं कि क्या वाकई रणवीर दीपिका ने अपनी फिल्मों की शूटिंग छोड़ बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।दरअसल, दीपिका-रणवीर की तस्वीर तब की है जब दोनों शादी के बाद मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। शादी के बाद 30 नवंबर को रणबीर- दीपिका दर्शन के लिए सिद्धि विनायक मंदिर गए थे। मंदिर में उनको भगवा शॉल दिया गया था। लेकिन उनकी तस्वीर को फोटोशॉप कर चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। फोटोशॉप की गई तस्वीर का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है और ना ही उनके आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया है।बता दें दीपिका और रणवीर लोक सभा चुनाव में किसी पार्टी का प्रचार नहीं कर रहे हैं। दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। दीपिका इन दिनों फिल्म छपाक की शूटिंग कर रही हैं वहीं रणवीर सिंह कपिल देव की बायोपिक 83 में बिजी हैं।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava