Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

गोरखपुर से SP सांसद प्रवीण निषाद ने थामा ‘कमल का फूल’, पार्टी बनी सहयोगी

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते आये दिन कोई न कोई चुनावी हलचल देखने को मिलती ही रहती है। हर पार्टी इस चुनाव में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए गठबंधन के बड़े बड़े दांव खेल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी सेंधमारी करते हुए समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा उपचुनाव जीतने वाले प्रवीण निषाद को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। वही निषाद पार्टी ने बीजेपी से घठबंधन भी कर लिया है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन में बड़ी सेंध लगी है। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ भाजपा को मात देने वाले प्रवीण निषाद गुरुवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी की गोरखपुर सीट का अहम स्थान है, वहीं निषाद पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन हो गया है।आपको बता दें निषाद पार्टी हाल ही में समाजवादी पार्टी से अलग हुई थी। प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि निषाद पार्टी ने पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी से गठबंधन किया है। प्रवीण निषाद का पार्टी में स्वागत करता हूं।साल 2017 में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पिछले साल हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने इतिहास रचते हुए जीत हासिल की। प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने से साफ है कि वह अब गोरखपुर से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि हाल ही में प्रवीण निषाद के पिता और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बाद से ये चर्चा होने लगी थी कि दोनों पार्टियां साथ चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन अब जब प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava