Entertainment

ये भारतीय चैनल बना दुनिया का नंबर 1 Youtube चैनल, PewDiePie ने जमकर निकाली भड़ास

लॉस एंजेलिस। दुनिया के नंबर एक के यूट्यूब चैनल की रेस में भारतीय फिल्म और म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज से पीछे होने के बाद स्वीडिश यूट्यूब स्टार प्यूडीपाई ने भारत की आलोचना करते हुए देश में गरीबी और जाति प्रथा पर उंगली उठाई है।

प्यूडीपाई उर्फ फेलिक्स एरविड उल्फ जेलबर्ग ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने टी-सीरीज पर पाइरेटेड गाने बेचने का आरोप लगाया है। वीडियो में उन्होंने एक नए लेख का भी उल्लेख किया है जिसमें कहा गया है कि टी-सीरीज प्रमुख होंको भूषण कुमार पर कर चोरी के मामले में जांच चल रही है।

प्यूडीपाई ने कहा, “भारत को यूट्यूब का पता चल गया है। अब आप यह कैसे पता करेंगे कि जाति प्रथा कैसे खत्म करें। शायद वे सभी विज्ञापन आपकी रेंगती गरीबी की समस्या सुलझा दें।” दोनों चैनलों के बीच लड़ाई लंबे समय से है लेकिन टी-सीरीज ने आखिरकार पिछले महीने ज्यादा सब्सक्राइबर बनाते हुए यह रेस जीत ली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH