NationalTop News

लोकसभा चुनाव में इस महिला के नाम है सबसे बड़ी जीत का कीर्तिमान, तोड़ चुकी है पीएम मोदी का रिकार्ड

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होती ही तमाम दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया गया है। तमाम नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि इस बार पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। इसके बाद 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होगा। इसी दिन चुनाव लड़ रहे हर प्रत्याशी का किस्मत का भी फैसला हो जाएगा। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे लोकसभा सांसद जो सबसे ज्यादा अंतर से जीतकर रिकॉर्ड जीत दर्ज कर चुके हैं.

1. भाजपा की प्रीतम मुंडे

प्रीतम मुंडे बीड लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2014 में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद ही गोपीनाथ मुंडे की एक्सीडेंट में मौत हो गई। इसके बाद बीड लोक सभा सीट पर उपचुनाव हुए। इस सीट पर गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने चुनाव लड़ा और 9,22,416 वोट मिले। उन्होंने एनसीपी के सुरेश रामचंद्र को 6,96,321 वोटों से हराया। सुरेश रामचंद्र को 4,99,541 वोट मिले।

2. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से अनिल बसु

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अनिल बसु ने 2004 लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। उनको 7,44,464 लाख वोट मिले थे। उन्होंने बीजेपी के स्वपन कुमार नंदी को 5,92,502 वोट से हराया था। स्वपन कुमार नंदी को 1,51,962 लाख वोट ही मिले थे।

3. कांग्रेस से पीवी नरसिम्हा राव

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नरसिम्हा राव हैं। उन्होंने सन 1991 में आंध्र प्रदेश की नांद्याल सीट पर हुए उपचुनाव में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस चुनाव में उन्हें 6,26,241 वोट मिले वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी बंगारू लक्ष्मण को 45,994 वोट मिले। इस तरह उन्होंने 5,80,297 वोटों के अंतर से अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की।

4 . बीजेपी से पीएम नरेंद्र मोदी

सन 2014 में हुए अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उस समय उन्होंने गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। वडोदरा में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री को 5,70,128 वोटों से हराकर चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH