NationalTop NewsUttar Pradesh

चौतरफा किरकिरी के बाद अखिलेश ने मुलायम को बनाया स्टार प्रचारक

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इस सूची में डिंपल यादव और जाया बच्चन तक के नाम शामिल हैं लेकिन इसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं दी गई। इसको लेकर विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने अखिलेश पर निशाना साधा था।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं, गांव जवार में कहावत है, ‘जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा’ जनता इन मौकापरस्त सत्ता लोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी।

बाद में चौतरफा किरकिरी के बाद सपा ने शाम को दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम पहले नंबर पर है। इससे पहले पार्टी ने ऐलान किया था कि अखिलेश यादव आज़मगढ़ और आज़म ख़ान, रामपुर से सपा उम्मीदवार होंगे। आज़मगढ़ से पिछली बार मुलायम सिंह ने जीत दर्ज की थी। ये सीट मुस्लिम यादव समीकरण के चलते सपा के लिए सुरक्षित मानी जाती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH