International

जोड़ों के निजी पलों को लाइव देखते थे लोग, होटल के इस कमरे ने बर्बाद की 800 कपल्स की जिंदगी

सियोल। दक्षिण कोरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां की राजधानी सियोल में होटल के कमरों में लगे खुफिया कैमरे से न सिर्फ कपल्स का वीडियो बनाया जाता था बल्कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाती थी।

खबर है मोटल नाम के होटल के 42 कमरों में जासूसी कैमरे लगाकर कपल्स के अंतरंग पलों की वीडियो रिकॉर्ड किया गया और इस इंटरनेट पर लाइवस्ट्रीम भी किया गया। जांच होने पर पाया गया कि होटल के डिजिटल टीवी, हेयरड्रायर होल्डर और वॉल सॉकेट जैसी जगहों पर कैमरे लगाए थे। इन कैमरों से 24 घंटे लाइवस्ट्रीमिंग की जाती थी।

बताया जा रहा है कि जिस वेबसाइट से इन वीडियो को लाइव स्ट्रीम किया जाता था उसे करीब 4000 लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा था। ऐसी लाइवस्ट्रीमिंग देखने वाले यूजर को 44 डॉलर यारी करीब 3000 रुपए महीने का चार्ज देना होता था। इतना ही नहीं कुछ विशेष ग्राहकों को एडिट करने के इस वीडियो को दोबारा देखने का भी ऑप्शन दिया जाता था।

पुलिस ने बताया कि वेबसाइट के पास जो वीडियो मिले हैं उनसे बता चला है कि अब 800 कपल्स के वीडियो बनाए जा चुके हैं और उनकी लाइवस्ट्रीमिंग की जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH