City NewsRegional

कर्नाटक में 6 महीने के लिए बैन हुई ओला, ये है वजह

नई दिल्ली। एप पर टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी ओला को कर्नाटक में 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। कर्नाटक परिवहन विभाग ने कहा कि ओला का संचालन करने वाली कंपनी एनी टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू ने कर्नाटक ऑन-डिमांड परिवहन प्रौद्योगिकी एग्रीगेटर्स नियम-2016 का उल्लंघन किया है।

इस आदेश के बाद ओला, शहर में कार, ऑटो और बाइक समेत किसी भी वाहन के लिए अपनी सेवा नहीं चला सकती है। इस संबंध में ओला ने कहा कि वह कानून का अनुपालन करने वाली कंपनी है और वह मामले के सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान के लिए सभी विकल्पों पर काम कर रही है।

आपको बता दें कि फरवरी में, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने अवैध रूप से संचालन के लिए ऐसी 500 बाइक टैक्सियों को जब्त किया था। बाइक टैक्सी एग्रीगेटर ओला और रैपिडो को तुरंत सेवाएं बंद करने के लिए कहा गया है। फिलहाल कर्नाटक में बाइक टैक्सियां का इस्तेमाल गैरकानूनी है। प्रदेश में इस प्रकार की सेवा के लिए कोई उचित पॉलिसी नहीं होने के कारण इसका विरोध ओला टैक्सी फॉर स्योर और उबर ड्राइवर्स एसोसिएशन कर रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH