NationalTop Newsमुख्य समाचार

BREAKING: गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का निधन, राष्ट्रपति ने जताया शोक

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। राष्ट्रपति कोविंद ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया है। निधन से एक घंटे पहले गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया था कि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की हालात बेहद नाजुक है। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. सीएम पर्रिकर हालत बिगड़ने के बाद शनिवार से ही अस्पताल में भर्ती थे।

 

आपको बता दें कि पर्रिकर लम्बे वक़्त से बीमार चल रहे थे। वह पैंक्रियाटिक कैंसर से झूझ रहे थे। मनोहर पर्रिकर की पहचान एक ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेताओं में होती रही है। आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक थे। वह तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे। लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित पर्रिकर ने विश्व कैंसर दिवस पर कहा था कि मानव मस्तिक किसी भी बिमारी पर जीत पा सकता है।

पर्रिकर की सेहत लगातार खराब होने के कारण गोवा, मुंबई और अमेरिका सहित कई जगहों के अस्पतालों में उनका इलाज हुआ। इसके बावजूद वह इस बीमारी के चलते 63 साल की उम्र में वह जिंदगी से जंग हार गए।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava