NationalTop Newsमुख्य समाचार

कांग्रेस में झटकों का दौर जारी, दिगंबर कामत भाजपा में होंगे शामिल! बन सकते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री

गोवा में कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो की मानें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि मनोहर पर्रिकर की लगातार बिगड़ती तबीयत के चलते बीजेपी नेतृत्व नए सीएम की तलाश में जुट गया है।कामत 2005 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उस समय भाजपा की राज्य इकाई में वह दूसरे नंबर की हैसियत रखते थे। 2007 से 2012 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामत रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की गिरती सेहत के बीच भाजपा ने रविवार को कहा कि उसने ‘गोवा में राजनीतिक परिवर्तन’ पर विचार शुरू कर दिया है।

कांग्रेस ने कामत के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ कंफ्यूजन बढ़ा रही है। कामत को लेकर हमें किसी भी तरह का संदेह नहीं है। वे कांग्रेस के ही साथ हैं। आपको बता दें कि गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं। इनमें इस वक्त बीजेपी के पास 13 विधायक हैं तो कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस ने बहुमत का दावा पेश करते हुए राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात का वक्त मांगा। कांग्रेस का कहना है कि हमारे प्रस्ताव के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो वह संवैधानिक नहीं माना जाना चाहिए।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava