EntertainmentUttar Pradesh

एक्टिंग छोड़ राजनीति में आये DEOL खानदान के सुपुत्र, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

बॉलीवुड के मशहूर स्टार देओल खानदान के सबसे बड़े बेटे अब एक्टिंग छोड़कर राजनीती में अपना हाथ ज़माने जा रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं सनी देओल की जो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है की सनी देओल फतेहपुर सीकरी से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, या फिर उन्हें मथुरा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।सनी देओल के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा काफी तेजी से शुरू हो गई है। सनी देओल के चुनाव लड़ने की चर्चा पहली बार नहीं हो रही है, इससे पहले भी उनका नाम उछलता रहा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है।बता दें कि जाट बाहुल सीट फतेहपुर सीकरी और मथुरा पर इस बार फिर फिल्म अभिनेता सनी देओल के चुनाव मैदान में आने की चर्चा शुरू हो गई है। कई बार बागपत सीट से उनका नाम चल चुका है। उनके पिता धर्मेन्द्र का नाम भी कई बार चला है। वो बीकानेर से सांसद रह चुके हैं। मथुरा से उनकी मां हेमा मालिनी सांसद रह चुकी हैं।हालांकि फतेहपुर सीकरी लोकसभा पर हेमा मालिनी का नाम चल रहा है। यहां से सांसद राज बब्बर के चुनाव मैदान में आने के बाद ये चर्चा शुरू हुई। अब जब राज बब्बर का का टिकट मुरादाबाद से फाइनल हो गया है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava