NationalTop News

भारतीय सेना ने फिर कर दी सर्जिकल स्ट्राइक, दुश्मन के ठिकानों को कर दिया तबाह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भारतीय सेना के हौसले बुलंद हैं। भारतीय सेना ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा पर मौजूद आतंकियों के कई ठिकानों को म्यांमार सेना के साथ मिलकर ध्वस्त कर दिया है। म्यांमार का विद्रोही समूह अराकान आर्मी ने मिजोरम सीमा पर अपने कई ठिकाने बनाए हुए थे, जिनके जरिए वे उत्तर पूर्व के लिए बड़े और अहम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट कलादान को निशाना बना रहे थे।

इसी को देखते हुए भारत-म्यांमार आर्मी के जॉइंट ऑपरेशन के पहले राउंड में मिजोरम की सीमा पर नवनिर्मित शिविरों को ध्‍वस्‍त करने के लिए बड़े पैमाने पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था, जबकि ऑपरेशन के दूसरे भाग में ने टागा में NSCN (K) के मुख्यालय को निशाना बनाया गया और कई शिविरों को तबाह कर दिया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH