NationalTop News

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ। भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पहले तो वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेंगे, और प्रत्याशी न मिलने पर वह स्वयं मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने बुधवार को यहां जारी एक वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कल (मंगलवार) देवबंद में उनकी पदयात्रा उन्हीं के इशारे पर रोकी गई थी। उन्होंने कहा, “हमारे पास पदयात्रा की अनुमति थी। लेकिन प्रशासन और सरकार इस बात को लेकर झूठ फैला रहे हैं।”

रावण ने कहा, “15 मार्च को दिल्ली में बहुजन हुंकार रैली होगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। चाहे जो इसे रोकने का प्रयास करे, अब यह रैली रुकेगी नहीं।”चंद्रशेखर ने कहा है, “लोकसभा चुनाव में मायावती को पूरा समर्थन दिया जाएगा। अखिलेश यादव को अभी प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपने बयान से लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को पुलिस ने मंगलवार को देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था। बाद में उनकी तबीयत खराब होने पर मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH