City NewsRegional

दो हजार का नोट उठाने मेट्रो की पटरी पर कूदी महिला, इसके बाद जो हुआ देखकर सब हैरान

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। ये कहावत दिल्ली में रहने वाले एक महिला पर सही साबित हुई। वो मेट्रो ट्रैक पर गिरे अपने दो हजार के नोट को उठाने के लिए वहां कूद गई। इस बीच ट्रैक पर नोएडा जाने वाली मेट्रो आ गई, लेकिन महिला की किस्मत अच्छी रही कि ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई और उसकी जान बच गई। महिला की पहचान 26 साल की चेतना शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:40 बजे झड़ौंदा कलां की रहने वालीं चेतना स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आईं। इस दौरान उनका दो हजार रुपए का एक नोट पटरी पर गिर गया जिसे उठाने के लिए चेतना पटरी पर कूद गई।

इससे पहले कि वह नोट लेकर प्लेटफॉर्म पर आतीं, नोएडा जाने वाली मेट्रो ट्रेन उसी पटरी पर आ गई। आनन-फानन में महिला पटरी के बीच लेट गई और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। बाद में बल के जवानों ने उसे उठाया। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH