NationalTop News

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले की साजिश रचने वाला आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले की साजिश रचने वाले आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया। इनमें जैश ए-मोहम्मद का आतंकवादी मुदासिर अहमद भी शामिल है। मुदासिर पर आरोप है कि ये पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की साजिश में शामिल था।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के लिए मुदस्सिर ने ही आईडी प्लांट किया था। 24 साल का मुदस्सिर एक साल पहले ही जैश में शामिल हुआ था। इससे पहले वह जैश का ओवरग्राउंड वर्कर था।

जांच एजेंसियों की मानें तो मुदस्सिर ने आतंकी कामरान के साथ मिलकर पुलवामा हमले के लिए एक आईडी किट बनाई थी। ये किट खास तरह से गाड़ी के जरिए आत्मघाती हमला करने के लिए बनाई गई थी। सुरक्षाबलों ने कामरान को पुलवामा हमले के तुरंत बाद ही मार गिराया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH