EntertainmentNational

पाकिस्तान छोड़ कर भारत आई ये खूबसूरत लड़की, उसके बाद लड़के ने उसके साथ जो किया वो एक मिसाल बन गई

भारत और पाकिस्तान की सीमा पर भले ही तनाव हो लेकिन वो कहते हैं ना प्यार की कोई सीमा नहीं होती इसी बात की मिसाल बनी पाकिस्तान की एक महिला, जिसने सरहद की हदे पार कर भारत की सरज़मी पर आई और शनिवार को एसजीपीसी के एक गुरूद्वारे में एक भारतीय व्यक्ति से शादी की।पाकिस्तान से आई महिला का नाम किरण सरजीत कौर है, जो 27 वर्ष की है जिसने हरियाणा के अंबाला जिले के टेपला गांव के परविदंर सिंह 33 से गुरूद्वारा श्री खेल साहिब में सिख रीति-रिवाज से शादी की।किरण सरजीत कौर की 23 फरवरी को पटियाला पहुंचने की योजना पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते विलंबित हो गयी। बता दें, वह गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस से 45 दिन की वीजा पर पटियाला पहुंची। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने उसे बस पटियाला के लिए वीजा दिया। ऐसे में वह यहां आई और सामना में अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरी। सिंह और उसके परिवार शादी कार्यक्रम के लिए शनिवार को यहां पहुंचे।प्यार की मिसाल बने किरण और परविंदर की शादी में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के कार्यकारी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर भी शादी में पहुंचे और उन्होंने दुल्हे-दुल्हन को एसजीपीसी की ओर से सिरोपा भेंट किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवारों ने 2016 में यह शादी तय की थी। पाकिस्तानी वीजा का उसका अनुरोध पिछले साल अस्वीकार कर दिया गया था। इसके बाद तय हुआ कि कौर और उसके परिवार भारत आएगें। शादी के बाद अब उसकी पत्नी कौर भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करेगी।

 

 

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava