Gadgetsमुख्य समाचार

इंतज़ार खत्म! Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Note 7 और Redmi Note 7 pro, कीमत सुनकर दंग रह जायेंगे

काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरने के बाद चीनी कंपनी Xiaomi ने आखिरकार अपने Redmi Note 7 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आज Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भारत में लॉन्च किया है। Redmi Note 7 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। फोन को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था जिसके बाद इसे आज भारतीय बाजार में उतारा गया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में कुछ बदलाव किए हैं। Note 7 की बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी, वहीं Note 7 Pro की बिक्री 13 मार्च दोपहर 12 बजे से होगी। ग्राहक इन्हें शाओमी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद पाएंगे।

ग्राहकों के लिए Redmi Note 7 दो वेरिएंट में आया है- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज (9,999 रुपये) और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (11,999 रुपये) में उतारा गया है। इसी तरह Redmi Note 7 Pro को भारत में दो वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोेरेज (13,999 रुपये) 6GB रैम और 128GB स्टोरेज (16,999 रुपये) में लॉन्च किया गया है।Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स
-Redmi Note 7 में 6।3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19।5:9 है। -डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है और डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच है।
-Redmi Note 7 में वाटरड्रॉप नॉच और नया ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है।
-इसमें छोटा सा नॉच और इसके अंदर सेल्फी कैमरा दिया गया है।
-Redmi Note 7 के बैक पैनल में ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है और इसे पिंक, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
-Redmi Note 7 में एक वेरिएंट बिना ग्रेडिएंट फिनिशिंग वाला भी है।
-Note 7 के रियर में 12MP का कैमरा दिया गया है। वहीं इसका दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसे पोर्ट्रेट शॉट्स क्लिक करने के लिए दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13MP का मौजूद है, जिसमें AI फेस अनलॉक, AI स्मार्ट ब्यूटी और AI सिंगल शॉट ब्लर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट मिलेगा।
-इस फ़ोन में नाइट मोड भी लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है।
-फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
-फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4।0 का सपोर्ट करती है।
-फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, सी-टाईप चार्जिंग पोर्ट, 3।5एमएम का हेडफोन जैक, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5।0 जैसे फीचर्स हैं। फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा।
-यह फोन Onyx ब्लैक, रुबी रेड और सफायर ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
-इसमें 6।3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है।
-19।5:9 आस्पेक्ट रेशियो और ग्रेडिएंट फिनिशिंग, फंकी कलर्स और वाटरड्रॉप नॉच भी मिलेगा।
– इस स्मार्टफोन के रियर में भी दो कैमरे और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है।
-स्मार्टफोन में 11एनएम प्रोसेस से बने क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
-Redmi Note 7 Pro के रियर में f/1।8 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और पोर्ट्रेट शॉट्स क्लिक करने के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में यहां भी 13MP का कैमरा दिया गया है।
-फ़ोन में फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है।यहां भी आपको लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइट-मो़ड मिलेगा।
– रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
– इसमें एफ/ 1।79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एआई सीन डिटेक्शन, एआई पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर हैं।
-फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरे से यूज़र 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
– फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा।
-फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4।0 को सपोर्ट करेगी।
-इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
-यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और डुअल सिम कनेक्टिविटी फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
– Redmi Note 7 Pro 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और इंफ्रारेड के साथ आता है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava