NationalTop Newsमुख्य समाचार

विंग कमांडर अभिनंदन की जांबाजी को सलाम! सीमा पार गिरने के बावजूद आधे घंटे तक ऐसे संभाला मोर्चा

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने सीमा पार जांबाजी की मिसाल पेश की है। आप उनकी जांबाजी और बेखौफ इस बात ही देख सकते हैं कि पाकिस्तान द्वारा जारी किये गए वीडियो में पाकिस्तानी सेना के हिरासत में होने के बावजूद वो नाम और रैंक के अलावा कुछ भी बताने करने से इनकार कर देते हैं। उनकी जांबाजी की दूसरी झलक पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट से मिलती है। इसके मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन ने उग्र ग्रामीणों की भीड़ को आधे घंटे तक छकाए रखा। इसके लिए उन्हें पिस्टल से हवा में फायर भी करना पड़ा।डॉन ने अपनी रिपोर्ट स्थानीय लोगों के हवाले से लिखा है कि, ‘सुबह करीब 8.45 बजे एक क्षतिग्रस्त विमान और पैराशूट से एक पायलट नीचे गिरा। गांव वाले उसके पास पहुंचे तो पायलट ने पूछा कि ये भारत है या पाकिस्तान। वहां मौजूद युवाओं ने पाकिस्तान आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद अभिनंदन समझ गए और पिस्टल निकाल ली। उसके बाद वो करीब आधा किलोमीटर तक उल्टी दिशा में भागे। पत्थर लेकर दौड़ रहे युवाओं को दूर करने के लिए उन्होंने हवा में फायर भी किया।’विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को इस बात का अंदाजा था कि पाकिस्तानी सेना जेनेवा एक्ट के तहत उनकी सुरक्षा करने के लिए बाध्य है। इसलिए वो बस खुद को भीड़ से दूर रखना चाहते थे। उन्होंने कहा भी कि आप लोगों को मुझे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पाकिस्तानी सेना पहुंची तबतक कुछ उत्साही युवाओं की भीड़ उन पर हमला कर चुकी थी। वहां से पायलट को हिरासत में लेकर आर्मी यूनिट में ला जा गया।’वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के पिता ने देशवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है और उन्हें उम्मीद है कि वह सुरक्षित वापस लौट आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से मिले समर्थन और दुआओं के लिए उनका आभार जताया है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava