EntertainmentNationalमुख्य समाचार

पाकिस्तानी कलाकारों पर रोक से बौखलाया पाकिस्तान, बॉलीवुड फिल्मों पर लिया फैसला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद से पूरा देश हर ममकिन कोशिश में है कि पाकिस्तान को बायकाट करें। इसके लिए चाहे जल पर प्रतिबन्ध लगाने की बात हो या व्यापर पर रोक या फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर दवाब बनाने की, भारत पूरी कोशिश में है पाकिस्तान को रोकने के लिए। इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी पुलवामा हमले के बाद फ़िल्मी सितारों ने पाकिस्तानी गायकों को भी पूरी तरह से बैन कर दिया है। अब पाकिस्तानी कलाकार और गायक बोल्ल्य्वूद फिल्मों में गाना नहीं जाएंगे। भारत के इस फैसले के बाद ही लाहौर हाईकोर्ट में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के व्यापार, प्रदर्शन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर कर दी है। पाकिस्तान में सभी तरह के भारतीय कंटेंट के प्रसारण पर रोक लग जाएगी। इसमें डीटीएच सेवाएं और रेडियो कंटेंट भी शामिल हैं। पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी (PEMRA) ने यह फैसला लिया है। पाकिस्तान में सिनेमाघरों ने भी बॉलीवुड की फिल्में नहीं दिखाने का फैसला किया है। शेख मुहम्मद लतीफ ने अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में यह मांग की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि संघीय सरकार द्वारा घोषित आयात नीति आदेश 2016 में सभी भारतीय फिल्मों और अन्य कन्टेंट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसको तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 31 जनवरी, 2017 को फिर जारी कर दिया था। इसके लिए पाकिस्तानी सिनेमा उद्योग के पुनरुद्धार की आड़ ली गई थी।

14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स ने भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और पाकिस्तानी गायकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि उच्चतम न्यायालय ने हाल के एक फैसले में सरकार को टेलीविजन चैनलों पर भारतीय कन्टेंट के प्रसारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। उन्होंने 2017 के नोटिफिकेशन को रद्द कर भारतीय फिल्मों व अन्य कन्टेंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava