GadgetsTop News

5 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Oppo F11 Pro, जाने क्या है खास

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V15 Pro पिछले सप्ताह लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है। Vivo के बाद अब ओप्पो भी अपने पहले 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo F11 Pro को भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है। जी हां Oppo F11 Pro को चीन की स्मार्टफोन कंपनी 5 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने इसका टीज़र भी जारी कर दिया है।

Oppo F11 Pro का लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का टीज़र हाल ही में सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है। Oppo F11 प्रो के टीजर से पता चला है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया जा सकता है। इस साल लॉन्च हुए या लॉन्च होने वाले अन्य स्मार्टफोन्स Vivo V15 Pro, Redmi Note 7, Honor V20 की तरह इस स्मार्टफोन में भी 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। आइये जानते हैं इसके ख़ास फीचर्स

  • Oppo F11 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है, जिसमे 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3डी ग्रेडिएंट कवर होगा
  • यह स्मार्टफोन कम रोशनी में बेहतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी करने में सक्षम होगा।
  • Oppo F11 Pro के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा।
  • कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिली है जहां एआई की मदद से Oppo F11 Pro क्वालिटी तस्वीरें खींचेगा।
  • स फ़ोन में इनहांस्ड लो लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड भी दिया जाएगा
  • Oppo F11 Pro में कैमरे में इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा
  • वहीं फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava