InternationalNationalTop News

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर, अपने नागरिकों से कही ये बात

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 बहादुर जवानों को गंवाने के बाद हर कोई गम और गुस्से में है। हर भारतवासी इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहा है। सबको पता है कि इस हमले का मास्टरमाइंड जैश प्रमुख पाकिस्तान में बैठा है। पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब लगता है कि पीएम मोदी की धमकी से पाकिस्तान को भी डर लगने लगा है। पीएम मोदी की धमकी का ही असर है कि पाकिस्तानी सेना ने पीओके के लोगों को रात के समय बंकरों में रहने के लिए कहा है।

पाकिस्तान सरकार की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने पीओके के पास रहने वाले लोगों को कहा है कि वह लाइन ऑफ कंट्रोल से दूर रहें। पाक सरकार ने पीओके के लोगों को सुरक्षित जगह रहने के साथ-साथ यातायात के लिए भी सुरक्षित मार्गों का इस्तेमाल करने को कहा है। इसके साथ लोगों से रात के समय घूमने और समूह में निकलने से भी रोका है।

राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से नीलम, झेलम, रावलकोट, हवेली, कोटली और भींभर के डीसी को जारी किए गए आदेश में लिखा है, ‘ताजा हालात को देखते हुए एलओसी के पास रहने वाले हर शख्स को सूचित किया जाता है कि भारतीय सेना कभी भी कोई हिंसक कार्रवाई कर सकती है। इसलिए जो लोग भी एलओसी के पास रह रहे हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि वह सुरक्षा का ध्यान रखें और आने जाने के लिए सुरक्षित मार्गों का इस्तेमाल करें। नागरिक किसी भी एक स्थान पर इकट्ठा ना हों। जो लोग एलओसी के पास रह रहे हैं और उनके पास बंकर नहीं है तो वह तुरंत बंकर तैयार कर लें। रात के समय आवश्यकता न हो तो लाइट ना जलाएं। एलओसी के पास बिना मतलब आवाजाही बंद कर दें। पशुओं को भी एलओसी के पास चराने के लिए न ले जाएं।’

इस आदेश में आगे लिखा है, ‘इसके अलावा, आपके (डीसी) निवासियों और उनके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए सभी सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए। किसी व्यक्ति पर किसी तरह का संदेह होने पर, संबंधित प्रशासन को तुरंत सूचित करें। इस संदेश को आपके द्वारा निर्दिष्ट क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक पहुंचा दिया जाए।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH