ऑटोमोबाइल्स

अब खरीद सकते हैं Benelli TRK 502 और 502X बस इतनी सी कीमत में, तुरंत करें बुक कही मौका निकल न जाये

भारत में बेनेली ने अपनी नई TRK 502 एडवेंचर बाइक लॉन्च कर दी है। TRK 502 की शुरुआती एक्सशोरूम की कीमत 5 लाख रुपए रखी है, वहीं बेनेली TRK 502X के लिए यह कीमत 5.40 लाख रुपए तक जाती है। बेनेली TRK 502 को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया था। बेनेली TRK 502 देश में कंपनी के एडवेंचर टूरर सैगमेंट की एंट्री-लेवल बाइक है जिसे स्टैंडर्ड और ऑफरोड दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। बेनेली ने इस नई बाइक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है और 10,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर बाइक को बुक किया जा सकता है।बेनेली ने बाइक बुकिंग शुरू कर दी है

बेनेली की दोनों बाइक में समान पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। बेनेली की नई एडवेंचर टूरर TRK 502 में 500cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8500 rpm पर 47 bhp पावर और 6000 rpm पर 46 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक में लगे इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और हाइड्रोलिकली एक्युएटेड क्लच दिया गया है। TRK 502 में 20 लीटर का फ्यूल टैंक देने के साथ अगले हिस्से में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया है। इस बाइक को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है साथ ही सामान्य तौर पर 5 साल की वॉरंटी दी गई है।भारत में बेनेली का मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650,सुज़ुकी V-स्टॉर्म XT, SWM सुपरडुअल T और कावासाकी वर्सेस X-300, BMW G 310 GS और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स से होने वाला है। बाइक के डुअल हैडलैंप सैटअप के साथ एलईडी इंडिकेटर्स और टेललाइट दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में 320mm का डुअल डिस्क ब्रेक और पिछले व्हील में 260mm का डिस्क दिया है जो डुअल-चैनल एबीएस से लैस है और स्विचेबल है। बाइक को रैड, व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava