NationalSports

मैं भारत के लिए गेंद छोड़कर ग्रेनेड उठाने को तैयार हूं: मोहम्मद शमी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश ने अपने 40 बहादुर जवानों को खो दिया। इस घटना के बाद से ही हर ओर गम और गुस्सा है। इस बीच जवानों की मदद करने के लिए हर ओर से हाथ बढ़ रहे हैं। फिल्म, राजनीति और खेल जगत से जुड़े लोग जवानों के परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। मोहम्मद शमी ने कहा, “मैं भारत के लिए गेंद छोड़कर ग्रेनेड उठाने के लिए भी तैयार हूं। जब हम देश के लिए क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो सैनिक सरहदों की रक्षा करते हैं। हम इस संकट के समय अपने जवानों के परिजनों के साथ खड़े हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।”

इससे पहले शिखर धवन ने भी ट्विटर पर एक भावनात्मक वीडियो शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों और सभी भारतीयों से आगे आकर शहीद जवानों की मदद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने खुद भी शहीद जवानों के परिवार वालों की आर्थिक मदद देने की बात कही थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH