NationalTop Newsमुख्य समाचार

Kolkata: पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला, अनुज शर्मा को सौंपी गयी कमान

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला हो गया है। एडीजी अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस की कमान सौंपी गयी है। कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार को राज्य की CID में भेज दिया गया है। आपको बता दें पश्चिम बंगाल के चर्चित शारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई ने शिलॉन्ग में पूछताछ की जिसमें हजारों करोड़ रुपये के शारदा चिटफंड स्कैम सबूतों को नष्ट करने की भूमिका को लेकर राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं।कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के 5 अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिसकी वजह से सिएम ममता बनर्जी भी इसके विरोध में धरने पर बैठ गई थी। इस धरने में खुद पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी बैठे नज़र आये थे।

इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, जिसके बाद सुनवाई में चीफ जस्टिस गोगोई ने आदेश दिया कि राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा और उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद ये मामला शांत हुआ और राजीव कुमार से पूछताछ हो सकी.

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava