NationalTop News

शहीदों के साथ खड़ा हुआ पूरा देश, ‘भारत के वीर’ एप पर दान कर दिए इतने करोड़ कि साईट हो गई क्रैश

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के लिए शुरू की गई पहल ‘भारत के वीर’ के तहत लोगों द्वारा 46 करोड़ रुपये दान किए गए हैं। लोगों की इतनी बड़ी संख्या के कारण ‘भारत के वीर’ पोर्टल कई बार क्रैश भी हो गया। गृह मंत्रालय ने इस पोर्टल के माध्यम से दान की गई राशि में से हर एक शहीद के परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

रविवार को पोर्टल केऑफिशियल हैंडल से किए ट्वीट में गृह मंत्रालय ने लिखा, “हम भारत के वीर पोर्टल को किए असीम समर्थन के लिए सभी धन्यवाद करते हैं। हर शहीद जवान के परिवार को आपके दिए योगदान की मदद से अधिकतम 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आप अब भी इस पोर्टल पर अपनी मदद भेज सकते हैं, जिसका इस्तेमाल सभी परिवारों की सहायता के लिए किया जाएगा।”

बता दें कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ के 2500 जवानों का काफिला श्रीनगर जा रहा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH