NationalTop Newsमुख्य समाचार

Pulwama Attack: आतंकवादियों के पास था Root Map, सेना के काफिले की थी जानकारी

सेना से मिली जानकारी के मुताबिक 14 फ़रवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व फाॅर्स यानी सीआरपीएफ के जवानों पर जो आतंकी हमला हुआ था उसका रुट मैप आतंकवादियों के पास था। बताया जा रहा है कि सीपीआरएफ के काफिले कब आ रहे थे और किस वक़्त उनका काफिला निकलना था इस बात की भी उन्हें पहले से ही जानकारी थी। ऐसा माना जा रहा है कि अन्दरूनी मदद के बिना ये जानकारी आतंकवादियों को मिलना मुश्किल है। देश के भीतर जो स्लीपर सेल्स हैं उनके द्वारा ही ये जानकारी मिलने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में हुए सबसे बड़े हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में देश ने 42 जवान खो दिए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले की ज़िम्मेदारी जैश-ऐ-मोहम्मद ने ली। देश में शोक और आक्रोश का माहौल है, हर कोई इस हमले का बदला लेना चाहता है। इस बीच सेना, हमले में शहीद हुए जैवानों का बदला लगातार ले रही है और पुुलवामा में हुए हमले और इसके पीछे शामिल आतंकी सरपरस्तों का पता लगा रही है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava