NationalTop News

बीजेपी से आज़ाद हुए कीर्ति, थामा कांग्रेस का हाथ

नई दिल्ली। पार्टी से निलंबित चल रहे भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। कीर्ति आजाद को कांग्रेस की सदस्यता पहले ही लेनी थी, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के बाद उन्होंने इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 18 फरवरी को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान किया था।

कीर्ति आज़ाद ने ट्विटर पर लिखा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई, मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया।

आपको बता दें कि कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा था. अपनी पार्टी के सांसद की ओर से वित्त मंत्री पर आरोप लगाए जाने से बीजेपी की काफी किरकिरी हो रही थी. जिसके चलते बीजेपी ने कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया था.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH