City NewsRegional

पुलवामा हमले पर महिला टीचर ने भारतीय सेना को लेकर किया विवादित पोस्ट, निलंबित

गुवाहाटी। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के संबंध में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर एक कॉलेज की शिक्षका को निलंबित कर दिया गया है। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं।

शहर के आइकॉन अकेडमी जूनियर कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करने वाली पाप्री बनर्जी ने गुरुवार को आतंकवादी हमले की निंदा की, लेकिन जम्मू एवं कश्मीर में नागरिकों पर अत्याचार के लिए भारतीय सेना को भी दोषी ठहराया।

कॉलेज प्राधिकारियों की ओर से शनिवार को जारी एक पत्र में कहा गया है, “जब तक सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले को हल नहीं कर लिया जाता है, तब तक आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।” बनर्जी ने कहा कि पोस्ट को लेकर उन्हें विभिन्न यूजर्स से धमकियां मिली हैं।

उन्होंने शनिवार को एक अन्य फेसबुक पोस्ट में कहा, “मेरे इनबॉक्स में लगातार रेप, मारपीट और जान से मार देने की धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। अगर मुझे कोई नुकसान पहुंचता है तो असम पुलिस को मेरी पिछली एफआईआर में दर्ज नामों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, वे पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH