EntertainmentTop News

पुलवामा हमले पर गैरजिम्मेदाराना बयान सिद्धू को पड़ा भारी, कपिल के शो से हुई छुट्टी

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। इसी बयान के चलते उन्हें कपिल शर्मा के शो से हाथ भी धोना पड़ गया है। चैनल ने इस बारे में प्रॉडक्‍शन हाउस से बात की थी। चैनल चाहता था कि सिद्धू तत्‍काल शो से हट जाएं। शो में अब सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह रिप्लेस करेंगी।

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए सिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। साथ ही सिद्धू ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विवाद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है।

सिद्धू के इस बयान का काफी विरोध हो रहा था। सिद्धू की मौजूदगी के चलते लोग शो पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे थे। सोशल मीडिया यूजर्स #boycottTheKapilSharmaShow के अंतर्गत शो को तब तक न देखने की अपील कर रहे थे। ऐसे में दबाव में आकर मेकर्स को फैसला लेना ही पड़ा और शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH