Sports

इस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पर लगाया गया आजीवन बैन, किया ऐसा गंभीर अपराध

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने डीडीसीए के चयन समिति के अध्यक्ष व भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अमित भंडारी पर हमला करने के मामले में अंडर-23 क्रिकेटर अनुज डेढ़ा और उसके भाई नरेश पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।

भंडारी पर डेढ़ा और उसके साथियों ने सोमवार को सेंट स्टीफन्स मैदान पर तब हमला किया जब वह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी की तैयारी कर रही दिल्ली की सीनियर टीम का अभ्यास मैच देख रहे थे।

डेढ़ा और 15 अन्य ने भंडारी पर हाकी स्टिक, क्रिकेट बल्लों और लोहे की रॉड से हमला किया, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। उन्हें अस्पताल ले जाय गया जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस बीच दिल्ली पुलिस ने डेढ़ा को गिरफ्तार कर लिया। वे अभी पुलिस हिरासत में है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH