EntertainmentLifestyleTop Newsvalentine weekमुख्य समाचार

अब डिजिटल तरीके से करें अपने पार्टनर को प्रोपोज़, कभी नहीं सुनने को मिलेगा ‘ना’

जैसा कि हम सब जानते हैं वेलेंटाइन वीक दस्तक दे चुका है। हर कपल के चेहरे पर इस वीक को लेकर एक अलग ही उत्सुकता होती है। सभी की तमन्ना होती है इस वीक को अपने और अपने पार्टनर के लिए स्पेशल और यादगार बना सकें। हर कोई ऐसे में हर कोई रोज़ डे मनाने के बाद प्रपोज़ डे मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस दिन को लेककर हर किसी के दिमाग में होता है कि कैसे अपने पार्टनर को प्रपोज कर उसे स्पेशल फील कराया जाए। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप डिजिटल तरीकों से अपने पार्टनर का दिल जीत सकतें हैं।

यूट्यूब प्रपोजल
प्रपोज डे पर आप अपने पार्टनर के लिए एक वीडियो भी तैयार कर सकते हैं। इस वीडियो में आप अपने दिल की सारी बातें कह कर अपने पार्टनर को वीडियो भेज सकते हैं। एक और बात ध्यान रखें वीडियो में अपनी बातें अच्छे से क्रिएटिव तरीके से रखें। आपका यह प्रपोजल आपकी प्रेमिका के दिल को ज़रूर छू लेगा।अलार्म प्रपोजल
इस तरीके में आप अपना एक ऑडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं जिसमें आप अपने पार्टनर का नाम लेकर उन्हें प्यार से विश कर सकते हैं। इस ऑडियो को आप अपने पार्टनर के फ़ोन में भेज सकतें हैं। जिस समय आपको इस ऑडियो को सुनना हो उस टाइम पर इस ऑडियो के साथ अलार्म सैट कर दें। आप रात के दो बजे का अलार्म सैट कर सकते हैं क्योंकि यह ऐसा समय है जिस समय वो गहरी नींद में होंगी। आपकी पार्टनर यकीनन खुश हो जाएगी।टी शर्ट प्रपोजल
प्रपोज कर दिल जीतने के लिए यह तरीका भी आपकी काफी मदद कर सकता है। सफेद प्लेन टी शर्ट पर आप अपनेसाथ अपने पार्टनर की तस्वीर करवा कर अपने दिल की बात कह सकतें हैं।किसी पसंदीदा चीज में रिंग छिपाकर दें
आप अपनी प्रेमिका को केक या चॉकलेट में रिंग छिपाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही उसके रैपर उनके लिए प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हैं। आपका प्रपोज करने का तरीका और उस जगह को आपकी पार्टनर ताउम्र नहीं भूल पाएगी।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava