NationalTop Newsमुख्य समाचार

BJP को एक और झटका? NDA से संबंध तोड़ने पर ‘उचित समय’ का इंतजार-सीएम कॉनराड संगमा

मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा का एक बड़ा बयान सामने उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए सरकार के साथ संबंधों को तोड़ने पर ‘उचित समय’ का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि उन्होंने ये बयान विवादित नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 को लेकर कही है। बिल को लेकर भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने की मांग पर संगमा से सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर केंद्र सरकार बिल को राज्यसभा लेकर जाती है तो हम एक उचित समय पर फैसला करेंगे’।जहाँ एनपीपी मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रही है तो वहीं एनपीपी नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार को भाजपा समर्थन दे रही है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने उत्तर-पूर्व की क्षेत्रीय पार्टियों के दलों से समर्थन की मांग करते हुए कहा है कि अगर यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाए तो इसके विरोध में वोट दें। उन्होंने बताया कि पार्टियां इस विधेयक को रद्द करने की मांग के साथ एक प्रतिनिधिमंडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए भेजेंगे। ‘आपको बता दें कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा इस बिल का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्यूंकि इस बिल में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के छह गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों के शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है और यह बिल 8 जनवरी को लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है इसलिए उनका मानना है कि अगर सरकार बिल को राजयसभा तक लेकर जाती है तो वो भाजपा के साथ संबंध तोड़ने में देरी नहीं करेंगे उनका मानना है कि इससे राज्य के स्थानीय लोगों की जिंदगियों और पहचान को खतरा हो सकता है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava