Spiritual

लखनऊ: वसंत पंचमी पर इस्कॉन मंदिर कर रहा भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन

लखनऊ। वसंत पंचमी के पावनपर्व पर आगामी 10 फरवरी को लखनऊ के रविंद्रालय में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए भक्त सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर से बसों द्वारा 9:30 बजे से रविंद्रालय के लिए प्रस्थान करेंगे। इस रथ यात्रा का आयोजन भगवान श्री श्री राधारमण बिहारी जी को प्रसन्न करने के लिए हो रहा है ताकि भक्तों पर उनकी कृपा सदैव बनी रहे।

सभी कार्यक्रम व श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का प्रारम्भ रविंद्रलाय चारबाग से होगा। 11:00 बजे से 11:30 बजे तक हरिनाम संकीर्तन व 12:00 बजे से 12:30 परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज द्वारा प्रवचन होगा। इसके बाद 12:30 से 1:00 बजे तक मुख्य अतिथि व संरक्षक मण्डल द्वारा महाआरती होगी। इसके बाद रथयात्रा का शुभारम्भ होगा। भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा बाँसमण्डी चौराहे से होते हुए लाटूश रोड, हीवेट रोड, भानुमाति चौराहा, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिगटन चौराहा, नूरमंजिल चौराहा, नावेल्टी सिनेमा चौराहा, हलवासिया चौराहा से शाहनजफ रोड होते हुए सहारागंज माल हजरतगंज पर विश्राम लेगी।

लखनऊ से बाहर (इस्कॉन कानपुर, इटावा, आगरा, वृन्दावन,इलाहाबाद) से आने वाले भक्तो के भोजन प्रसाद के पैकेट मोतीमहल में बसों में रखे मिल जाएंगे। बाहर से आये सभी अतिथिभक्त वही से सीधे अपने अपने स्थान को वापस चले जाएंगे। जबकि लखनऊ के सभी भक्त श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर सुशांत गोल्फ सिटी आ जाएंगे। सभी भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था शाम को 7:30 बजे से 8:30 बजे तक यहीं मंदिर में होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH