Business

रेल यात्रियों के लिए जियो का तोहफा, अब एक क्लिक पर टिकट करिए बुक

नई दिल्ली। जबसे रिलायंस जियो मार्केट में आया है उसने तहलका मचा दिया है। रिलायंस जियो की ही वजह से तमाम टेलीकॉम कंपनियों को अपने दाम काम करने पर मजबूर होना पड़ा है।

अब रिलायंस जियो ने JioPhone और JioPhone 2 के यूज़र्स के लिए JioRail app लॉन्च किया है। इस ऐप से जियो फोन के यूज़र्स IRCTC की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। जियो रेल ऐप से यूज़र्स डेबिट, क्रेडिट और e-wallet के ज़रिए टिकट बुक करा सकते हैं। साथ ही यूजर्स टिकट कैंसिल भी करा सकते हैं।

JioRail ऐप में यूज़र्स के लिए PNR स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग, रूट, सीट अवेलेबलिटी जैसी जानकारी हासिल करने की भी सर्विस दी गई है। इसके अलावा भविष्य में आपको इस ऐप में PNR स्टेटस चेंज अलर्ट, लोकेट ट्रेन और फूड ऑर्डरिंग की भी सुविधा मिलेगी। JioPhone यूज़र्स इस ऐप को Jio App स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि JioRail ऐप टिकट बुकिंग को काफी आसान बना देगा। जियोफोन ग्राहकों को टिकट बुकिंग के लिए लंबी लाइनों और ऐजेंटों से मुक्ति मिलेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH