Sports

इस भारतीय क्रिकेटर पर लगा तीन साल का बैन, बड़ा भाई खेल चुका है कोहली के साथ

मुंबई। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने आपत्तिजनक बर्ताव के चलते मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर तीन साल का बैन लगा दिया है। आपको बता दें कि मुशीर, सरफराज खान का छोटे भाई है। सरफराज अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं।

बैन लगाने के बाद एमसीए ने कहा कि मुनीर खान पर लगाया गया ये बैन अन्य खिलाड़ियों के लिए सबक है। अंडर-16 के खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट संघ के समक्ष आंध्र प्रदेश में दिसंबर में विजय मर्चेन्ट क्वार्टर फाइनल खेल से इतर मुशीर खान के आपत्तिजनक बर्ताव की शिकायत की थी। जांच में सभी शिकायतें सही पाई गईं जिसके बाद उस पर बैन लगाया गया है।

इस फैसले के बाद एमसीए के संयुक्त सचिव उन्मेश खनविलकर ने कहा, ‘हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए ये फैसला लिया।हमारे मन में उस लड़के के प्रति सहानुभूति है लेकिन जब अनुशासन की बात आती है तो हमको कहीं न कहीं लाइन खींचनी ही पड़ती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH