Sports

कोहली का एलान, बोले- तो दोबारा कभी बल्ला नहीं उठाऊंगा

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह संन्यास लेने के बाद दोबारा कभी बल्ला नहीं थामेंगे। कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह संन्यास लेने के बाद या बीसीसीआई की ओर से अनुमति दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ‘बिग बैश लीग’ में खेलेंगे तो उन्होंने कहा कहा कि संन्यास के बाद वह कभी बल्ला नहीं उठाएंगे। बता दें कि कई स्टार खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बिब बैश और आईपीएल जैसी लीग में खेलते हुए नज़र आते हैं लेकिन कोहली की राय इन सबसे जुदा है।

गौरतलब है कि एबी डिविलियर्सऔर ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे संन्यास ले चुके क्रिकेटर नियमित तौर पर आईपीएल और बिग बैश लीग में खेलते हैं। विराट कोहली ने कहा, ‘देखिए मुझे नहीं पता कि भविष्य में इस तरह के रुख में बदलाव आता है या नहीं। जहां तक मेरा सवाल है तो एक बार संन्यास लेने के बाद फिर से क्रिकेट खेलना, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं उन लोगों में शामिल हूं।

कोहली ने कहा कि पिछले पांच साल में मैंने पर्याप्त क्रिकेट खेला है और मैं इस पर भी टिप्पणी नहीं कर सकता कि संन्यास लेने के बाद मैं पहली चीज क्या करूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा बल्ला उठाऊंगा। जिस दिन मैं खेलना बंद करूंगा उस दिन मेरी सारी ऊर्जा खत्म हो चुकी होगी और यही कारण है कि मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। इसलिए मुझे स्वयं के दोबारा मैदान पर उतरकर खेलने की संभावना नहीं दिखती।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH